अध्याय १८

एक छुट्टी के दिन शान और केली एक साथ थे और गप-शप कर रहे थे. बातों के बीच केली शान के इतने करीब आ कर बैठ गई कि उसका शरीर शान के शरीर से छू गया. इसका अहसास दोनों को हो रहा था. शायद सुखद अहसास! केली ने कहा, "मैं आज अलग मूड में हूँ. मुझे तुम्हारे साथ नज़दीकियाँ बनाना चाहती हूँ. क्या तुम मुझे एक बहुत ही महत्वपूर्ण और व्यक्तिगत सवाल का जवाब दोगे जिसे मैं अब पूछने जा रही हूँ?” "पूछो. कोई बात नहीं. मैं जवाब देने की कोशिश करूँगा,” शान मुस्कराते हुए बोला. "लेकिन तुम्हे खुलकर जवाब देना होगा. छुपाना कुछ भी नहीं. यदि मंजूर है तो ही बताना. पर जो बताना सच-सच बताना.” "तुम्हे पता है कि मैं हमेशा सच बोलता हूँ. "वह मुझे पता है. लेकिन मेरा प्रश्न काफी नाजुक है. और यही कारण है इतनी सारी लम्बी-चौड़ी प्रस्तावना का.” “केली, अब कृपा करके बोलो भी. प्रस्तावना को गोली मारो और सीधे मुद्दे पर आ जाओ. तुम्हारी पहेली मुझे हैरान कर रही है. कृपया जल्दी करो और अपना प्रश्न पूछो." "शान, इतना मुझे पता है कि तुम शादीशुदा आदमी नहीं हो. लेकिन मैं यह पूछना...