अध्याय २५

जापान में एक संक्षिप्त कार्यकाल के बाद मेधावी अमेरिका वापस आ गई. सैन डिएगो में स्थित उसकी कंपनी के मुख्यालय ने उसे वापस बुलाया और उसकी जगह किसी और को जापान भेज दिया. मेधावी ने संस्कार के अपार्टमेंट को छोड़ दिया और खुद के लिए एक छोटा अपार्टमेंट किराए पर ले लिया. सैन डिएगो पहुँचने पर अपनी पहली लंबी छुट्टियों में वह सैन होज़े गई. वहाँ उसने केली और शान से उनके घर में मुलाक़ात की. इस बीच केली और शान ने शादी कर ली थी. उन्होंने उनकी शादी की तस्वीरों को उनके लैपटॉप पर मेधावी को दिखाया. केली ने बताया, "यह बहुत छोटे पैमाने वाली शादी थी. सिर्फ निजी सम्बन्धी ही शादी में शरीक हुए थे. हम दोनों के अलावा, एलिस और यूसुफ, और यिन और अरुण.” "तुम सभी लोग तस्वीरों में बहुत अच्छे लग रहे हो, खास करके तुम दोनों. और हाँ, इससे पहले कि मैं भूल जाऊँ, कृपया मुझे तुम 'ह्यूमैनिटी फोरम' में भर्ती कर लो.” "तुम ऐसा करने की क्यों सोच रही हो? तुम्हारे विचार शायद 'ह्यूमैनिटी फोरम' की धारणाओं से मेल न खाते हों. तुम्हे इसका अंदेशा होगा ही.” केली ने अपना संदे...